
फिरोजपुर झिरका: 3 जनवरी। अज्ञात चोरों ने बीती रात शहर के वार्ड 12 के एक व्यापारी के घर से आभूषण, नकदी सामान चोरी कर लिया । चुराए गए सभी सामान की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है। अज्ञात चोरों ने घर में रखी गोदरेज की अलमारी का लाक तोडकर सोना, चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। व्यापारी के घर हुई चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस चौकी सिटी थाना प्रभारी संजीव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
चोरी की इस वारदात के बाद व्यापारी राकेश गोयल के घर लोगों की भीड़ लग गई।
वार्ड 12 के व्यापारी राकेश गोयल ने बताया कि उनकी पत्नी अंजली गोयल व बेटा वैभव गोयल नव वर्ष के उपलक्ष्य में 30 दिसंबर को घूमने गए थे। राकेश अपनी पत्नी एवं बेटे को दिल्ली लेने के लिए गया था। घर पर उसका दिव्यांग मामा सुनील था, लेकिन घटना वाली रात को वह नहीं थे। अज्ञात चोरों ने उसके जीना के ऊपर बने रोशनदान की ग्रिल को हटाकर छत से उसके घर में प्रवेश किया।
व्यापारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर के हर कमरे के बैड और अलमारी तथा दुकान में रखे सामान को खंगाल दिया । उन्होंने गोदरेज की अलमारी को तोड़कर 850 ग्राम सोने के जेवरात, 25 किलो चांदी तथा 15 लाख रुपये व अन्य जेवरात को चोरी कर फरार हो गए।
जब राकेश तीन जनवरी को पत्नी व बेटे को दिल्ली से लेकर फिरोजपुर झिरका अपने आवास पर सुबह साढे 11 बजे पहुंचे तो घर में फैले सामान व सीढियों के दरवाजे को खुला देखकर हैरान-परेशान हो गए। जब वह घर में दाखिल हुए तो कमरे में रखी अलमारी से सारे आभूषण व जेवरात और नकदी गायब थी।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस सिटी थाना फिरोजपुर झिरका प्रभारी संजीव कुमार को दी। संजीव कुमार अपने साथ एएसआई देवदत्त, मुख्य सिपाही सुखबीर सिंह को लेकर मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ कर दी है।
डीवीआर को भी ले गए चोर
व्यापारी राकेश गोयल ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए रखे हैं तथा वह मोबाइल पर ही अपने घर की निगरानी भी करता रहता है। वह दो जनवरी को मोबाइल पर घर की देखभाल करना भूल गए। चोर डीवीआर के कनेक्शनों को काटकर उसे चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं, घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का रुख भी चोरों ने बदल दिया।
राकेश गोयल ने बताया कि जब भी वह परिवार के साथ बाहर जाता है तो किसी ना किसी व्यक्ति को घर पर रात्रि के समय घर की देखभाल के लिए छोड़कर जाता है। लेकिन पहली वह घर पर किसी को छोड़ कर नहीं गया और अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस थाना सिटी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शहर के वार्ड 12 के व्यापारी राकेश गोयल के घर हुई चोरी की मौखिक शिकायत मिलने पर तुरंत जांच प्रारंभ कर दी है। इस मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी और अज्ञात चोरों का पता लगाया जा रहा है जिससे आभूषणों व नकदी को बरामद किया जा सके।