गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एडीसी हितेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
गुरुग्राम, 3 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में बैठक हुई। एडीसी हितेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। एडीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर की जाने वाली तैयारियों की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एडीसी हितेश कुमार ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए जिन विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसे कर्तव्यनिष्ठा से निभाएं और समारोह में आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें।
एडीसी ने विभागवार जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि हर साल की तरह इस बार भी जिला स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर के चौधरी सुरेंद्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट पवेलियन में आयोजित किया जाएगा। फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को वहीं पर होगी। उन्होंनेे जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्कूली बच्चों की देशभक्ति से ओत- प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल करवाएं। उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड के सचिव को निर्देश दिए कि वे सिविल लाइन स्थित शहीद स्मारक पर साफ- सफाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समारोह स्थल पर रिहर्सल होगी तब से बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य विभाग को समारोह स्थल पर एम्बुलैंस की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस समारोह की तैयारियों तथा सरकार की विकासात्मक गतिविधियों व जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां तैयार करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को ड्यूटियां भी सौंपी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा विभागीय प्रगति को दर्शाती या प्रदेश एवं देश की गुणवत्ता को दर्शाती झांकियां निकालेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मियों की ड्वयूटियां लगाएं।
एडीसी ने कहा कि इस समारोह में भव्य परेड का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा पुलिस, एनसीसी, स्काउटस, प्रजातंत्र के प्रहरी सहित अन्य टुकड़ियां भाग लेंगी। समारोह के अंत में राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी जिला में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। आवेदन संबंधित अधिकारी के कार्यालय में 20 जनवरी तक भेजे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से समझ लें और यदि किसी प्रकार का संशय हो तो समय रहते दूर कर लें।
इस अवसर पर सीटीएम कुँवर आदित्य विक्रम, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ जयवीर यादव व विशाल, डिप्टी सीएमओ डॉ प्रदीप, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल अमन यादव, डीईओ इंदु बोकन, डीआईपीआरओ मूर्ति, एलडीएम अशोक जुलाहा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।