तलाक के बाद सोहना महिला पुलिस ने दोनों को दोबारा मिलवाने में निभाई अहम भूमिका
`गुरुग्राम : 03 जनवरी। पति-पत्नी के तलाक लेने के बाद सोहना महिला पुलिस ने काउंसलिंग कराकर दोबारा दंपति का घर बसाया।महिला का पति अपना तलाक कैंसिल करवाने के लिए भी सहमत हो गया और महिला का पति अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया।
महिला पुलिस चौकी सोहना, गुरुग्राम में महिला ने अपने पति, सास व जेठ पर दहेज प्रताड़ना के संबंध में एक शिकायत दी। शिकायत की जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त महिला अपने पति से करीब एक साल से मायके में रह रही थी और उसकी एक बेटी भी है जो उसके पति के पास ही रह रही थी। महिला के पति ने पत्नी के मायके से न आने पर अपना तलाक का केस भिवानी कोर्ट में डाल दिया और उपरोक्त महिला के कोर्ट में नहीं पहुंचने के कारण दोनों का तलाक कोर्ट ने मंजूर कर दिया। जिस पर उपरोक्त महिला ने महिला पुलिस चौकी सोहना में उसका घर बसवाने बारे में प्रार्थना की।
इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग करके उन्हें तलाक रिओपन की अपील कोर्ट में डालने की सलाह दी गई और दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाई गई। काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी दोनों को घर बसाने के लिए समझाया गया और उनकी आपस में बातचीत करवाई गई, दोनों (पति-पत्नी) के आपसी मनमुटाव दूर हो गए और दोनों दोबारा अपना घर बसाने के लिए सहमत हो गए। महिला का पति अपना तलाक कैंसिल करवाने के लिए भी सहमत हो गया और महिला का पति अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया।