
कंपनी ने 57 कर्मियों को निकाला था
मामला हाईकोर्ट में है लंबित
उपायुक्त कार्यालय मिनी सचिवालय पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
‘संस्थान में लागू नहीं है श्रम कानून, बना रखा है आतंक का माहौल‘
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जनवरी। मिनी सचिवालय आज तानाशाही नहीं चलेगी, गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारों से गूंज उठा। सैकड़ों मजदूरों ने अपने साथियों के समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी की और राज्य के श्रम मंत्री को देने के लिए ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी यूनियनों ने कहा कि मुंजाल शोवा उद्योग विहार ने 57 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। उनके खिलाफ मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। कंपनी में कोई भी लेबर लॉ लागू नहीं है और वहां पर आतंक का माहौल है। जब तक हमारे साथियों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम संघर्ष जारी रखेंगे। धरने पर अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी हुई और ट्रेड यूनियन संगठन जिसमें एटक, सीटू, एचएमएस, एआईयूटीयूसी ने पूरा समर्थन दिया।
धरने की अध्यक्षता कर रहे एटक के राज्य महासचिव अनिल पवार एडवोकेट ने कहा कि मुंजाल के संघर्षरत श्रमिकों की जीत पक्की है जिस तरीके से एक गलत आदेश पारित किया गया उसको उच्च न्यायालय में चुनौती दी हुई है। इसके बाद भी प्रबंधक संस्थान में श्रम कानून लागू नहीं कर रहे और संस्थान में आतंक का माहौल बनाया हुआ है। जिसको लेकर कई बार श्रम विभाग में शिकायत कर चुके हैं। आज श्रम मंत्री हरियाणा को ज्ञापन भेज रहे, अगर फिर भी प्रबंधक की तानाशाही खत्म नहीं होती तो आने वाले समय में ओर बड़े आंदोलन करने पड़ेंगे। सभी को मिलकर आने वाले समय के लिए भी तैयार रहना होगा जिसमें सरकार लेबर कोड को लागू करने के बारे में कह रही है।
धरने को कामरेड कुलदीप जांघू पूर्व महासचिव मारुति सुजुकी, आकाश कुमार हीरो यूनियन धारुहेड़ा, मनोज कुमार प्रधान मुंजाल शोवा मानेसर, कामरेड जसपाल राणा महासचिव हिंद मजदूर सभा, कामरेड बलवान सिंह संयोजक एआईयूटीयूसी, सुरेश कुमार प्रधान जेटक यूनियन, रणजीत सिंह, गिरीश कुमार क्यू एच टाल बु रूश, संतोष कुमार कपारो मारुति यूनियन, नरेश कुमार प्रधान हेमा यूनियन, संदीप कुमार महासचिव मुंजाल, श्यामलाल, राजेश कुमार मुंजाल, सुरेश सोलकी महासचिव पी एंड राइटर यूनियन, जगपाल महासचिव सुजुकी बाइक प्लांट, बलवीर कंबोज, कुलदीप सिंह, शिव कुमार, जय भगवान राज्य महासचिव सीटू, एसएन दहिया इंटक, वीएस यादव, अभय सिंह प्रधान पी एंड राइटर, नरेश शाहू नपिनो ऑटो, राजबहादुर नेपिनो ऑटो, श्याम मूर्ति आदि ने भी संबोधित किया।