
Bilkul Sateek
सभी भक्तों को 56 भोग का प्रशाद वितरित किया
श्री श्याम दीवाने मंड़ल के सदस्यों का जागरण मे रहा योगदान
फिरोजपुर झिरका, 8 जनवरी। शहर के वार्ड सात में श्री श्याम प्रेमियों ने शीश के दानी, खाटू नरेश, हारे का सहारा, तीन बाण धारी का भव्य जागरण आयोजित किया। जागरण में आए कलाकारों ने खाटू नरेश, शीश के दानी,हारे के सहारे, तीन बाणधारी के भजनों को अपनी मधुर आवाज में सुनाकर श्री श्याम प्रेमियों को भक्ति रस से ओतप्रोत किया। श्री श्याम दीवाने मंड़ल के सदस्यों का जागरण में विशेष योगदान रहा। विधि विधान से पूजन करने के बाद जागरण का शुभारंभ किया गया। रेवाड़ी के गायक कलाकार ललित सैनी ने प्रभू श्रीराम, संकट मोचन हनुमान जी महाराज तथा खाटू नरेश के भजनों को सुनाया। पलवल के पुलकित सिंहला ने भी खाटू नरेश के कई भजनों को श्री श्याम प्रेमियों को सुनाया तो श्री श्याम प्रेमी भजनों पर तालियां बजाकर आनंद लिया।तिजारा के गायक कलाकार गौरव दत्त सैनी ने जब शीश के दानी का भजनों के माध्यम से गुणगान किया तो श्री श्याम प्रेमी तालियां बजाकर नाचने को मजबूर हो गए। अलवर के देव दरबरा डेकोरेटर ने खाटू नरेश का भव्य व आकर्षक श्रृंगार किया। जबकि शीश दरबार की सेवा श्याम सांवरा, मित्र मंड़ल अलवर राजस्थान की ओर से की गई । खाटू नरेश के जागरण में श्री राधे म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धुन निकालकर श्रोताओं को भावभिवोर कर दिया।
जागरण के समापन पर खाटू नरेश की आरती की गई उसके बाद सभी को 56 भोग का प्रशाद वितरित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन मनीष जैन, शैलेंद्र जैन,डा. ओमप्रकाश चौहान, डा. गुलशन चौहान, श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष मनोज तायल, अंकित गोयल, नितिन गर्ग, मोहित गुप्ता, गौरव चौहान, हर्षित सोनी, नमन जैन,पदम कंसल,ममता अग्गी, श्याम सुंदर गोयल, दुलीचंद सैनी, आशीष जैन, सचिन गोयल, रेणु बाला, वीणा चौहान, शीतल कुमारी, उषा कुमारी, निखिल गर्ग, हिमांशु गर्ग, कुलदीप मित्तल, सहित काफी श्री श्याम प्रेमी मौजूद रहे।