
Bilkul Sateek News
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मीडिया से कर रहे थे बातचीत
झूठ की पोल खुल चुकी है आप की
झज्जर (विनीत नरूला), 8 जनवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने बड़ी ही बेबाकी से अपना जवाब दिया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है। धनखड़ ने यह दावा मीडिया से बातचीत के दौरान किया।
उन्होंने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की नींव पिछले दिनों हुए लोक सभा चुनाव में ही रखी जा चुकी है जब दिल्ली की जनता ने दिल्ली की सभी लोक सीटें बीजेपी की झोली में डाल दी थी। वहां पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था। धनखड़ आज झज्जर में बादली विधान सभा के बूथ स्तर के चुनाव सम्पन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की झूठ की पोल खुल चुकी है। कोई भी पार्टी झूठ के सहारे ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती। दिल्ली में होने वाले विस चुनाव में कांग्रेस को भी आईना दिखने वाला है। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने जिस दिन यह बयान आया उसी दिन विधूड़ी के इस बयान से किनारा कर लिया था, लेकिन वह इस मौके पर यह जरूर कहना चाहेंगे कि किसी भी नेता को मर्यादित शैली में ही अपनी बात रखनी चाहिए। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस को व्यक्ति विशेष और विशेष परिवार को जहां महत्व देने वाली पार्टी बताया। वहीं उन्होंने बीजेपी को विचारधारा वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि निरन्तर हार का सामना कांग्रेस पार्टी को इसीलिए करना पड़ रहा है क्योंकि वह व्यक्ति और परिवार विशेष को महत्व दे रही है और अपना हरियाणा में कांग्रेस का संगठन तक नहीं बना पा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हार इसलिए हुई क्योंकि उसका कोई संगठन नहीं था,जबकि बीजेपी पन्ने-पन्ने पर थी। इसी पन्ने को फाड़ने की बात विस चुनाव से पहले कांग्रेसियों ने कही थी और इसी पन्ने की मजबूती की वजह से हरियाणा में अपने कार्यकर्ताओं और संगठन के बलबूते पर भाजपा तीसरी बार सरकार बना पाई। कांग्रेस द्वारा ईवीएम को लेकर निरन्तर उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस की परिपाटी है कि मीठा-मीठा गप्प और कड़वा-कड़वा थू। जब कांग्रेस चुनाव जीत जाती है तो ईवीएम ठीक होती है और चुनाव हार जाती है तो फिर ईवीएम खराब होने का दोषारोपण करती है। इसलिए यदि आगे बढ़ना है तो कांग्रेस को अपनी आंतरिक कलह से उभर कर जनता के बीच जाना होगा। इस दौरान उन्होंने बादली विस में बूथ लेवल पर चुनाव सम्पन्न होने की बात कही। उन्होेंने कहा कि बीजेपी के सक्रिय सदस्य बनाने में बादली विस क्षेत्र झज्जर जिले में सबसे ऊपर है,जबकि साधारण सदस्य बनाने में जिले में दूसरे नम्बर पर है। उम्मीद है कि बादली के साथ-साथ पूरे झज्जर जिले में बीजेपी को मजबूत करने की तैयारी में है।