
Bilkul Sateek News
चडीगढ़: हरियाणा में शिक्षक दो साल से अपने मनपसंद स्कूल में तैनाती के साथ ही अन्य कर्मचारी भी अपनी पसंद की पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जानकारी के अनुसार नए शैक्षणिक सत्र से पहले सभी को उनकी पसंद का स्कूल मिल सकता है। शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए हैं कि एमआईएस और एचआरएमएस पोर्टल पर शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों का डाटा अपलोड किया जाए। यदि किसी कर्मचारी का कोर्ट स्टे है, तो वर्तमान में उसकी स्थिति दर्शाई जाए।
इससे पहले सितंबर 2023 में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन अक्टूबर में इसे रोक दिया गया। तब से शिक्षकों के तबादले अटके हुए हैं। इसके साथ ही 2017 बैच के जेबीटी के भी अंतर जिला तबादला प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पाई है।
मौलिक शिक्षा महानिदेशक के आदेश के मुताबिक एमआईएस पोर्टल पर स्कूल मुखिया की ओर से नियमित व अतिथि अध्यापकों का पूर्ण विवरण देना होगा। यही नहीं, स्कूल में विद्यार्थियों की पंजीकरण संख्या, सेक्शन, विषय और छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा भी भरना अनिवार्य है।