
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (मेगसीपा) में हरियाणा विधानसभा कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कर्मचारी दक्षता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का उद्देश्य राज्य के विधानसभा कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाना है.