
हादसों को रोकने के लिए पुलिस सतर्क
वाहन चालकों को कर रही है जागरूक
वाहनों पर लगाए जा रहे हैं रिफ्लेक्टर
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 जनवरी। गुरुग्राम में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर रही है। सभी कमर्शियल गाड़ियों के रिफ्लेक्टरों की जांच की जा रही है। जरूरी होने पर गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए जा रहे हैं। ताकि कोहरे की वजह से होने वाले हादसें रूक सकें।
ट्रैफिक पुलिस के एसीपी जय सिंह ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने आज सदर बाजार के आसपास ऐसे वाहन चालकों को जागरूक किया, जिन्होंने अपने गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगा रखे थे। उन्होंने कहा कि वाहन चालक यदि जागरुक रहेंगे तो निश्चित तौर पर सड़क हादसों में कमी आएगी। यही कारण है गुरुग्राम पुलिस लगातार वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करती रहती है।
उन्होंने बताया कि पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाए। रिफ्लेक्टर से कोहरे और अंधेरे में भी वाहन दूसरे वाहन चालक को नजर आता है। जिससे हादसों में कमी देखने को मिलती है।