
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस कड़े इंतजाम करने में जुटी हुई है। पुलिस किसी भी तरह की गड़बड़ी को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस उपायुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है।
26 जनवरी को होने वाले आयोजनों की सुरक्षा के चलते गुरुग्राम में धारा बीएसएन की धारा 163 लागू की गई है। गुरुग्राम में दिनांक 27 दिसंबर से 2024 से 26 जनवरी .2025 तक ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स, पॉवर ग्लाइडर्स, एयर ब्लून्स, पतंग और माइक्रो लाईट्स जैसे उपकरणों के प्रयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है।
साथ ही साईबर कैफे, पी.जी., होटल, ऑफिस, गेस्ट हाऊस, रेस्टोरेंट्स में आने-जाने वाले लोगों की सभी पुख्ता जानकारी रखने के आदेश दिए गए हैं। अगर कोई व्यक्ति एक सप्ताह से ज्यादा समय तक रुकता है तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराना भी अनिवार्य किया गया है।
साथ ही नौकरों, किराएदारों, विजिटर्स का वेरिफिकेशन कराने के साथ ही संबंधित को उनका रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है। इसके जांच चके लिए पुलिस की विशेष टीमों सहित समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यातायात के सुगम व व्यवस्थित संचालन हेतु भी समुचित संख्या में यातायात पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर रूट डायवर्ट भी किए जा सकते हैं। इसके लिए भी पुलिस ने पहले ही तैयारी कर ली है।