
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के दो लैपटॉप, माउस और 20 हजार की नकदी बरामद की है। महिला ने चकरपुर पुलिस से घर में चोरी की शिकायत की थी।
महिला ने बताया था कि डीएलएफ फेज-4, गुरुग्राम में उनके घर से किसी अज्ञात चोरी की है। शिकायत पर थाना सेक्टर-29, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गांव चकरपुर से गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान ’सद्दाम हुसैन निवासी गांव चक्सादनी जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) और मोहम्मद शोएब उर्फ नानकी निवासी गांव वंगरा जिला पूर्वी चंपारण (बिहार) के रुप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए 3 लैपटॉप, 1 माऊस और 20 हजार रुपए बराम किए हैं।