
Bilkul Satteek News
भिव़ानी जिले के गांव जीतवानबास में हुआ हादसा
गुरुग्राम, 9 जनवरी। हरियाणा के भिवानी में ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। कुचल दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मोटरसाइकिल सवार रिश्ते में मामा और भांजा लगते हैं।हादसा गांव जीतवानबास के पास हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मामा भांजा की मौत हो गई। मामा और भांजे की मौत से गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे ले लिया। मृतक 40 वर्षीय बलजीत उर्फ भोलू हेतमपुरा व राजस्थान के लोटिया गांव और संदीप उसके साथ बाइक पर सवार था। सुबह हेतमपुरा का बलजीत और उसका भांजा संदीप दोनों बहल की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उनके ऊपर से गुजर गया। कैरू पुलिस चौकी जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र ने मृतक संदीप के पिता रामफल की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।