
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
तीन गाड़ियां बरामद
आरोपी चार दिन की पुलिस रिमांड पर
गुरुग्राम,9 जनवरी । गाड़ी किराए पर लेकर धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में पुलिस टीम ने दो लोग गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन गाड़ियां बरामद की है।
एक व्यक्ति ने थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में 16 दिसंबर 2024 को शिकायत दी कि वह कुछ साथियों के साथ जूम एप के माध्यम से गाड़ियां किराए पर देते हैं। अप्रैल-2024 में दो व्यक्तियों ने इनकी गाड़ी जूम एप के माध्यम से बुक की थी तथा चार दिन बाद इनकी गाड़ी लौटा दी। इसके बाद उन व्यक्तियों उसने कहा कि उनका एनआरआई मरीज को अस्पताल से ले जाने-लाने का काम है जिसके लिए उनको गाड़ियों की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि आप डायरेक्ट गाड़ी दे दीजिए तथा वे लोग उनको किराया दे देंगे। जिस पर इन्होंने जरूरी कागजात व आईडी लेकर तथा तसल्ली करके उन दोनों व्यक्तियों को कार किराए पर देनी शुरू कर दी। कुछ समय तक दोनों व्यक्ति समय-समय पर किराया देते रहे । बाद में उन्होंने किराया कम देना शुरू कर दिया। जिस पर इन्होंने अपनी गाड़ियां वापस मांगी तो उन्होंने इनका फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद यह अपनी गाड़ियों की जीपीएस लोकेशन की मदद से पहुंचे जहां पर इनको ज्ञात हुआ कि इनकी गाड़ी को उन दोनों व्यक्तियों ने ओएलएक्स के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को धोखाधड़ी से बेच दी है। इन लोगों ने उन दोनों व्यक्तियों को 20 गाड़ियां किराए पर दी थीं, जिसमें से तीन गाड़ियां इन्होंने अलग-अलग जगह से वापस ले ली, लेकिन 17 गाड़ियां उन दोनों व्यक्तियों ने के पास हैं जिन्होंने वापस नहीं की है। शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। अपराध शाखा पुलिस टीम ने कल दो आरोपियों को ग्रेटर नोएडा (उत्तर-प्रदेश) से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान सैयद इदरीस निवासी मालवीय नगर, दिल्ली व सैयद जबी निवासी मालवीय नगर दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से तीन गाड़ियां बरामद की है। आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।