
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद: सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार गदपुरी टोल प्लाजा पर सुबह टोल से निकल रहे ट्रक से अचानक आग की लपटें उठने लगी।
घटना के कारण टोल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्राला टोल पर ही खड़ा था और अचानक उसमें आग लग गई।