
Image source : social media
Bilkul Sateek News
सिरसा : घना कोहरा लोगों के लिए दिक्कतें पैदा कर रहा है। इसके चलते जहां तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हादसे भी हो रहे हैं। सिरसा में डबवाली-बठिंडा रोड पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई, जिससे एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई।
इस हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत डबवाली के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गांव चक्क रलदू से पांच लोग कार में सवार होकर डबवाली आ रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे, बठिंडा-डबवाली रोड पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बठिंडा के अस्पताल में रेफर किया गया है।