नगर निगम ने रेहड़ी-पटरी, खोखे सहित अस्थाई अतिक्रमण हटाए
गुरुग्राम, 14 जनवरी। शहर की सड़कों तथा फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत निगम टीमें प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में निगम टीमों ने एमजी रोड पर इफ्को चौक से सिकंदरपुर मैट्रो स्टेशन तक सडक़ के दोंनो तरफ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने रेहड़ी-पटरी, खोखे सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। इसके अलावा, दूसरी टीम ने ओल्ड रेलवे रोड़ पर कबीर भवन चौक के पास दुकानों के बाहर लगे टीनशैड व रैंप आदि हटाया। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के अनुसार सड़कों फुटपाथों व ग्रीन बैल्ट क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत निगम टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन कार्य कर रही हैं। अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों को आगाह भी किया जा रहा है कि वे दोबारा से अतिक्रमण ना करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़कें तंग हो जाती हैं, जिससे यातायात जाम की स्थिति बनती है और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।



