Image Source : Social Media
पुलिस ने लिया संज्ञान
दो कारें बरामद
गुरुग्राम, 14 जनवरी। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में रैपिड मेट्रो स्टेशन अंडरपास डीएलएफ फेज-1 में एक व्यक्ति सड़क पर चलती गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंटबाजी करता दिखाई दे रहा है, जो अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है। इस संबंध में पुलिस ने संज्ञान लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो कारें बरामद की। उनके खिलाफ 12.जनवरी को पुलिस थाना डीएलएफ फेज-1 में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। थाना डीएलएफ फेज-1 पुलिस टीम ने आज चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान कृष्ण यादव निवासी चकरपुर, गुरुग्राम, विभाष निवासी बड़ी भाटी कलां फतेहपुर बेरी, दिल्ली, राहुल यादव निवासी गांव लोहानी जिला भिवानी व सोनू निवासी गांव थिलोड जिला भिवानी के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो कार बरामद की है।



