
file photo source: social media
गुरुग्राम: पुलिस ने 22 साल के युवक की हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। रिठौज गांव के हर्ष की 12-13 जनवरी की रात को गांव के ही विशाल और उसके साथियों ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या का उर थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विशाल उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस चौकी मारुति कुंज, ओमप्रकाश की ढाणी गांव रिठौज एक लड़के की हत्या होने के संबंध में प्राप्त हुई थी। रिठौज गांव के 22 साल के युवक की हर्ष का शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा मिला। पुलिस टीम ने फिंगरप्रिंट, सीन-ऑफ-क्राइम, डॉग्स स्क्वायड टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया।
इस दौरान मृतक के पिता ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा खेतों में रखवाली के लिए बनी हुई झोपड़ी में सोने के लिए गया था। जब इन्होंने सुबह देखा तो बेटा खेतों के पास बनी झोपड़ी में लहूलुहान अवस्था में पड़ा था, जिसके सिर में चोंटे मारकर किसी ने उसकी हत्या कर दी।
अपराध शाखा सेक्टर-40 की पुलिस हत्या के मामले में सेक्टर-40 मार्केट से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि हर्ष 2024 में आरोपी विशाल के साथ मारपीट की थी, जिसके संबंध में थाना भोंडसी में मुकदमा भी दर्ज। इसके बाद भी हर्ष विशाल को चिढ़ाता रहता था।
इस बीच वो दिल्ली चला गया, जहां से 12/13 जनवरी की रात को अपनी बहन के जन्मदिन पर गांव आया था। इसके बाद विशाल ने अपने अन्य दोस्तों के साथ शराब पी और अपने एक अन्य दोस्त के साथ हर्ष की झोपड़ी पर गया और डंडों से पीटकर विशाल की हत्या कर दी।