
नूंह, 15 जनवरी। नूंह सीआईए टीम ने खेडला गांव से एक युवक को 101 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ काबू किया है, जिसकी पहचान मोहम्मद फैजल पुत्र निहाल खान निवासी खेडला थाना नूंह शहर के रूप में हुई है । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस के मुताबिक नूंह सीआईए की एक टीम अपराध की रोकथाम के लिए मेवली मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव खेड़ला का रहने वाला मोहम्मद फैजल नशीले पदार्थ बेचता है, जो गांव के बाहर कब्रिस्तान के नजदीक मादक पदार्थ बेचने के लिए खड़ा है। सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश कर एक युवक को काबू किया। पुलिस पूछताछ में अपनी पहचान मोहम्मद फैजल के रूप में हुई। तलाशी लेने पर पैंट की जेब से एक पॉलिथीन मिली जिससे बरामद पदार्थ की पुष्टि स्मैक के रूप में हुई। जिसका कुल वजन 101 ग्राम था। शहर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी मोहम्मद फैजल के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।