
file photo
पहली से 14 जनवरी तक 4390 वाहन चालकों के काटे चालान
गलत दिशा में चल रहे थे वाहन
गुरुग्राम, 15 जनवरी। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने नए साल में वाहन चालकों से 25 लाख रुपये का चालान वसूल किया। यातायात पुलिस ने 1 से 14 जनवरी तक कुल 4390 वाहन चालकों का चालान काटा। सभी वाहन चालक गलत दिशा में चल रहे थे।
यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देशानुसार और पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज की देखरेख में 1 से 14 जनवरी तक यातायात पुलिस द्वारा गलत दिशा में चलने वाल वाहन चालकों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रभावी कार्यवाही की।
गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर व नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाते पाए गए वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। इस दौरान कुल 4390 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटे गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि 24 लाख 90 हजार रुपये है।