
रैली निकालकर किया जागरूक
गुरुग्राम, 17 जनवरी। आज सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर एचपीएस सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयसिंह एचपीएस की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम और आरएसओ जगदीश बवेजा की सहायता से लोगों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा 2025 के तहत यातायात नियमों की जागरूकता का कार्यक्रम रूपांतरित “यमराज” की सहायता से शहर में विभिन्न जगहों पर आयोजित कराया गया। इसके अलावा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 43, महावीर चौक, रामपुरा चौक में यातायात नियमों की जागरूकता पाठशालाओं का आयोजन किया और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी मॉडल संस्कृति स्कूल सेक्टर 43 के छात्रों द्वारा यातायात नियमों की जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें करीब 80 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी कार्यक्रमों के दौरान करीब 600 लोग मौजूद रहे। इन आयोजनों के दौरान रूपांतरित “यमराज” की भूमिका निभा रहे किरदार ने आने- जाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालन करने बारे सचेत करते हुए जागरूक किया। इन आयोजनों के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा शहर में हेलमेट,जर्सी बैरियर, पोल आदि जगहों पर रीफ्लेक्टिव टेप भी लगाई गई। यातायात पुलिस की इस “यमराज” के द्वारा जागरूकता की अनूठी पहल पर लोगों ने खूब तारीफ और सराहना की। “यमराज”, स्कूली छात्रों और यातायात पुलिस गुरुग्राम ने बताया कि “पहले मैं पहले मैं” की बजाय “पहले आप पहले आप” की भावना की जरूरत है।दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, रॉन्ग साइड ड्राइविंग ना करें, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें,उचित दूरी, नियंत्रित गति आदि यातायात नियमों की पालना करें। “यमराज” ने बताया कि आप सभी नागरिक यातायात नियमों की पालना करने के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारी समझे और सड़क सुरक्षा अभियान को कामयाब बनाने में अपना सहयोग दे।