
image file source: social media
- Bilkul Sateek News
करनाल: हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। इन हादसों में जहां बड़ी संख्या में लोग घायल होते हैं। वहीं, कई लोगों की जानें भी चली जाती हैं। ऐसा ही एक हादसा करनाल में भी देखने को मिला, जिसमे एक युवक की मौत हो गई। यह घटना देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार युवक करनाल से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। तभी गांव ब्याना के पास बाइक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया। इससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की पहचान 28 वर्षीय रामप्रकाश की के रूप में हुई।
रामप्रकाश करनाल बस स्टैंड के पास मोबाइल रिपेयर और खरीद की दुकान चलाता था। पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।