- Bilkul Sateek News
गुरुग्राम : गुरुग्राम के सेक्टर-109 के चिंटल पैराडिसो सोसाइटी में सुरक्षित टावरों को लेकर वहां रहने वाले लोागें के लिए फिलहाल राहत की खबर है। जिला प्रशासन ने असुरक्षित माने गए सोसायटी के तीन टावरों को खाली करने के अपने फैसले को टाल दिया है। टावरों में रह रहे लोगों की आपत्तियों के बाद बिल्डरों से जवाब मांगा गया है।
चिंटल पैराडियो सोसायटी के ए, बी और सी टावर खाली नहीं करवाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार सोसायटी के लोगों और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। अधिकारी ने कहा कि यहां के निवासियों की ओर से उठाई गई आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए चिंटल पैराडिसो के टावर ए, बी और सी को खाली करने के अपने आदेश का फिलहाल लागू नहीं करेगी।
इन टावरों को खाली करने पर अंतिम निर्णय स्ट्रक्चरल ऑडिट कमेटी की ओर से लिया जाएगा। बैठक में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट ने सोसायटी के पुनर्निर्माण का आदेश दिया है, लेकिन बिल्डर फ्लैट मालिकों पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।