
image source: social media
कार चालक मौके से फरार
पानीपत, 20 जनवरी। सड़क के किनारे खड़े होकर कुछ भी ख़ाना आपको बहुत महंगा पड़ सकता है और कोई वाहन चालक आपकी जिदंगी को रौंदा कर चला जाएगा। ऐसी ही घटना पानीपत घटित हुई। पानीपत स्थित डाहर गांव के बस स्टॉप के पास पत्नी के संग गोल-गप्पे खाने रुके बाइक सवार को तेज रफ़्तार कार ने रौंद दिया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक वाले की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पीपरिया कप्तान गांव निवासी सुमित कुमार (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।
पता चला है कि सुमित पत्नी रागिनी देवी के साथ डाहर गांव में कई साल से किराए के घर में रहता था। वह पानीपत में एक फैक्ट्ररी में काम करता था। रविवार को वह पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर पानीपत आया था। रात करीबन साढ़े नौ बजे वह मोटरसाaccइकिल से वापस गांव डाहर पहुंचा था।
गांव के बस स्टैंड पर वह पत्नी के साथ गोलगप्पे खाने के लिए रुका था। जैसे ही सुमित मोटरसाइकिल रोककर नीचे उतरने लगा इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। रागिनी घायल सुमित को राहगीरों की मदद से निजी मेडिकल कॉलेज में ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित दर्ज कर लिया है।