
Bilkul Sateek News
हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त की है, जब युवक एक दुकान के बाहर बैठा हुआ था। दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने कुलदीप नाम के युवक पर गोलियों की बौछार की, जिससे उसके सीने में गोली लगी ओर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार कुलदीप की हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई है। हांसी के पास चादरपुर ढाणी में कुलदीप नाम का युवक किराने की दुकान पर बैठा था। इस दौरान चार से पांच युवक दो बाइक पर सवार होकर आए। दुकान के पास पहुंचते ही उन्होंने कुलदीप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. कुलदीप के सीने में गोली लगी. जिसकी वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कुलदीप पर पहले हत्या के आरोप थे। कुलदीप पर मदन के चाचा महावीर की हत्या का आरोप लगा था। इस मामले में आपसी समझौते के बाद कुलदीप जेल से बाहर आ गया था। जबकि, मदन की हत्या का एक और अन्य आरोपी अब भी जेल में बंद है। पुलिस मामले की जांव कर रही है।