
आंकड़ों में भारत भारी
कोलकाता में खेला जाएगा. मैच शाम को 7 बजे
गुरुग्राम,21 जनवरी। भारत और इंग्लैंड के बीच कल से (22 जनवरी) शुरू हो रही पांच 20टी मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7 बजे खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम में कौन-कौन खिलाड़ी प्लेइंग का हिस्सा होंगे ये देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि विश्व कप 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापसी हुई है। इलेवन में बल्लेबाजी कुछ ज्यादा फेरबदल न देखने को मिले, लेकिन गेंदबाजी में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा। यह देखना रोचक होगा। खासतौर गेंदबाजी के स्पिन विभाग मे कौन दो स्पिनर मैदान में उतरेंगे। वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल स्पिनर हैं और शमी, हार्दिक पांडिया, नीतीश रेड्डी और अर्शदीप तेज गेंदबाज हैं। यदि भारत तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ खेलता है तो नीतीश बैंच पर हो सकते हैं और रवि और वरुण में से एक खेलेगा। उधर इंग्लैंड टीम भी टी20 में मजबूत है, हालांकि भारत में उसका पलड़ा हल्का दिखाई पड़ता है। भारत में अंग्रेज़ टीम के आंकड़े कमजोर हैं ख़ासतौर पर ईडन गार्डन्स में।
भारत ने कोलकाता में अबतक सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें भारत को छह में जीत मिली है, जबकि एक मैच गंवाया है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी करेंगे। शमी ने घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी मैच फिटनेस साबित की है। टी20 प्रारूप में भारत को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। हालांकि, भारतीय टीम के खिलाफ इस प्रारूप में जीत हासिल करने में इंग्लैंड का कोई तोड़ नहीं है। शीर्ष टीमों में इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसका भारत के खिलाफ जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है। इंग्लैंड ने 24 में से 11 बार भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज की है और उसका जीत प्रतिशत 45.80 प्रतिशत है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का जीत का प्रतिशत भी भारत के खिलाफ बेहतर है। ओवरऑल बात करें तो किसी भी टीम के लिए भारत को उसकी जमीन पर हराना आसान नहीं है। टी20 में भारतीय टीम पिछले कुछ समय से अजेय चल रही है। ईडेन गार्डेंस टी20 में भारत के लिए लकी मैदान है। भारत को इस मैदान पर इंग्लैंड ने 2011 में हराया था। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम के पास अब इंग्लैंड को हराने का अवसर रहेगा। मौजूदा भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाडियों का मिश्रण है। ऐसे में सही संयोजन चुनना टीम प्रबंधन के लिए चुनौती होगी। शमी के साथ अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। वरुण कोलकाता की पिच से अच्छी तरह परिचित हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन बिश्नोई की जगह वरुण को चुन सकता है जिन्होंने पिछली दो सीरीज में प्रभावित भी किया है। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम प्रबंधन अगर नीतीश को चुनता है तो उसके पास शमी, अर्शदीप, नीतीश और हार्दिक के रूप में चार तेज गेंदबाज होंगे, जबकि स्पिन विभाग में जिम्मा अक्षर और वरुण संभालेंगे। भारत के पास हार्दिक, अक्षर और नीतीश के रूप में तीन ऑलराउंडर शामिल हैं जो निचले क्रम पर उपयोगी योगदान दे सकते हैं। नीतीश ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाकर अपनी क्षमता साबित की थी, बाकी मैचों में फ्लॉप रहे थे। अब उनके पास टी20 में साबित करने का मौका होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई में से एक।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।