Bilkul Sateek News
चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। ऐसे में प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में बारिश हो सकती है। ऐसे में प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है।
बारिश होने से तापमान में कमी आ सकती है। तीन दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दो दिनों से कोहरा भी नहीं है, जिसके कारण सुबह से तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है।
22 से 24 जनवरी के दौरान पूरे क्षेत्र में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। इससे किसानों को भी काफी लाभ मिल सकता है।