
Image Source : social media
Bilkul Sateek News
रोहतक: हरियसणा के रोहतक में एक फैक्ट्री में चार मजदूर पानी के टैंक को साफ करने उसमें उतरे थे। इस दौरान गैस बनने से एक मजदूर की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। शिकायत के बाद मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक मजदूर की पहचान बिहार के पटना स्थित गांव किशनगंज निवासी महेश के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक महेश के साथी संजीत मांझी ने पुलिस को दी शिकायत दी है। उसमें बताया गया है कि वह रोहतक स्थित पत्ता पर काम करते हैं। काम बंद होने के कारण वह बाहर मजदूरी करने चले जाते हैं। पिछले कुछ दिन से खुर्रम रोड हसनगढ़ स्थित हरिकिशन की फैक्टरी में मजदूरी कर रहे थे।
फैक्टरी की ओर से सोनीपत निवासी दीपक उर्फ नीटू, झज्जर निवासी दीपक से टैंक साफ करने के लिए 12 हजार रुपये में कंपनी मालिक हरिकिशन से फोन पर बात हुई थी।
उसने बताया कि 20 जनवरी को सुरेश, महेश व पुटूस सुमित पानी के टैंक को साफ करने के लिए अंदर घुसे। लेकिन, कुछ ही देर में टैंक में बनी गैस के कारण सभी लोग बेहोश होने लगे। शोर मचा तो उनको बाहर निकालकर अस्पताल में ले जाने लगे। इस दौरान रास्ते में महेश ने दम तोड़ दिया।
संजीत माझी की ओर से पुलिस को दी शिकायत के आधार पर हरिकिशन, दीपक और दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सांपला पुलिस ने बताया कि तीन अन्य मजदूरों की हालत सामान्य है। जबकि महेश के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है। शिकायत के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।