
गुरुग्राम,22 जनवरी।सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय,हाईवे विकास कुमार ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक टॉवर में सभी यातायात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग ली। इस दौरान मौजूद सभी यातायात निरीक्षकों ,जोनल अधिकारियों को अपनी ड्यूटी, नाका ड्यूटी सतर्कता के साथ करने बारे दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी यातायात निरीक्षकों जोनल, अधिकारियों अपनी ड्यूटी के दौरान सुचारू रूप से यातायात का संचालन कराने, दुरूस्त यातायात व्यवस्था बनाएं रखने और भारी वाहन चालकों को सुरक्षित पार्किंग में खड़ा करने बारे हिदायतें दीं और भारी वाहनों को रोड पर किसी भी प्रकार से खड़ा न करने दिशानिर्देश दिए गए। यातायात पुलिस ने गुरुग्राम क्षेत्र में कुल 27 नाके लगाए गए हैं, जिसमें 17 यातायात निरीक्षकों,56 जोनल अधिकारियों सहित 400 से अधिक यातायात पुलिस कर्मचारी मौजूद रहेगें।