
फोनों की अनुमानित कीमत करीब 27.68 लाख रुपए
पुलिस ने किया सराहीय कार्य, बटोरी प्रशंसा
गुरुग्राम: 22 जनवरी। पुलिस टीम ने पोर्टल की सहाता से गुम मोबाइल को बरामद किया। इनकी अनुमानित कीमत बाजार में करीब 27 लाख 68 हजार 500 रुपये आंकी गई हैं। बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों लौट दिया गया। अपना मोबाइल पाकर वे बहुत खुश हुए और पुलिस का शुक्रिया किया। पुलिस आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि किसी को कोई वस्तु या मोबाइल मिलता है तो उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कराएं। पुलिस उपायुक्त डॉ. अर्पित जैन मुख्यालय दक्षिण गुरुग्राम के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में सहायक उप निरिक्षक सतवीर कुमार, इंचार्ज साइबर सेल की पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त मोबाइल फोन की गुम हुए शिकायतों व सूचनाओं के आधार पर 113 मोबाइल फोनों को CEIR पोर्टल की सहायता से ढूंढकर बरामद किया है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख 68 हजार 500 रुपए है।बरामद किए गए 113 मोबाइल फोनों को आज पुलिस ने उनकेअसल मालिकों को अपने कार्यालय बुलाकर उन्हें वापस लौटाया है। फोन मालिकों ने पुलिस का धन्यवाद किया और कहा, पुलिस ने यह सराहनीय कार्य किया है। फोन पाकर मालिक बहुत खुश हैं। डॉ अर्पित जैन, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय दक्षिण गुरुग्राम ने मीडिया के साथ बातचीत की। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि किसी को कोई मोबाइल फोन या अन्य वस्तु मिलती है तो वे उसे नदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कराएं। गुरुग्राम पुलिस लोगों को जागरूक करने व अपराधों से बचने के लिए सूचित करती है कि साइबर ठग फोन, मैसेज, किसी भी सोशल साइट्स, ईमेल, लॉटरी, बिल कम कराने, माफ कराने, पॉलिसी रिन्यू, प्रीमियम भुगतान, वीडियो कॉलिंग, कॉलिंग, लिंक भेजकर आदि विभिन्न माध्यमों से आपको प्रलोभन देकर या धमकी देकर आपसे आपकी निजी जानकारी प्राप्त करके ठगी करते हैं। अतः आप किसी से कोई भी जानकारी सांझा न करें और साइबर अपराध की शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें। CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाइल फोन उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (IMEI) नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाता है तो इसकी IMEI को बन्द कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होगी और फिर CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाइल फोन का IMEI नंबर ब्लॉक कराना होता है। पुलिस जनता से अपील करती है जब भी किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो उसकी शिकायत www.ceir.gov.in पर जरूर करें।