
image source: social media
भाई और चाचा घायल
ट्रक चालक फरार
चरखी दादरी, 23 जनवरी। चरखी दादरी में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे भाई के जन्मदिन के लिए केक लेकर लौट रही बहन की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार कल शाम खेड़ी बत्तर निवासी अनिल, अपनी भतीजी सीना और भतीजे साहिल के साथ कार में दादरी आया था। साहिल का जन्मदिन था और उसकी बहन के कहने पर तीनों केक लेने के लिए दादरी आए थे। यहां से घर लौटते समय एनएच 334-बी पर भैरवी गांव के समीप पहुंचे तो एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें अनिल, सीना और साहिल घायल हो गए। तीनों को राहगीरों ने उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने सीना को मृत घोषित कर दिया, जबकि साहिल को प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घायल अनिल का नागरिक अस्पताल में ही उपचार किया गया। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घायल अनिल के बयान पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।