
भिवानी: हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों को लेकर खूब चर्चा है। कुछ दिनों पहले भ्रष्ट पटवारियों की एक लिस्ट भी जारी हुई थी। उसके बाद से ही लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। इन चर्चाओं के बीच आज हिसार एसीबी ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार भिवानी के तिगड़ाना गांव निवासी कपिल ने हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी कि उनको खेती के 2 कनाल जमीन बेचने के लिए भिवानी जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) कार्यालय से अनापति प्रमाण पत्र यानी कि एनओसी लेनी थी।
उनका आरोपा था कि डीटीपी कार्यालय में तैनात मुकेश इसे जारी नहीं कर रहा। एक बार कपिल की अपील एक महिने काम ना होने से ये रिजेक्ट हो गई। दोबारा अपील करने पर पटवारी मुकेश ने 70 हजार रुपये देने की बात कही। बाद में 50 रुपये देने के बाद काम करने की बात तय हुई।
आज उसे 50 हजार में से 30 हजार रुपाये देने थे। जैसे ही कपिल पैसा देने गया। इस दौरान हिसार एबीसी टीम ने भिवानी डीटीपी कार्यालय पर छापेमार कर पटवारी मुकेश को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।