Image Source : Social Media
गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा फर्रूखनगर ने हथियारों के बल पर लूट की योजना बना रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड, एक चोरी की बाइक और एक टॉर्च बरामद की गई है।
30 जनवरी 2025 को पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि दो युवक गांव मोजबाद मोड़, रेवाड़ी-हेलीमंडी रोड, गुरुग्राम पर राहगीरों से लूटपाट करने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही अपराध शाखा फर्रूखनगर की एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को मौके से अवैध हथियारों समेत काबू कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल (निवासी खलीलपुर, गुरुग्राम) और विकास उर्फ विक्की (निवासी नानू कलां, गुरुग्राम) के रूप में हुई है। लुटेरों के कब्जे से 1 अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड, बाइक (चोरी की गई) और टॉर्च बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम और पटौदी क्षेत्र में छह अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी विकास द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक पटौदी क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि अनिल के खिलाफ रेवाड़ी में एक और गुरुग्राम में तीन चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना पटौदी, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जल्द ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों के किसी बड़े गिरोह से संबंध हैं या नहीं।



