
file photo source: social media
गुरुग्राम, 01 फरवरी। गुरुग्राम की पीओ स्टॉफ मुख्यालय पुलिस टीम ने आज भगोड़े को गिरफ्तार कर लिया। थाना सेक्टर-56 में आरोपी करण उर्फ करनैल निवासी गांव बुखारपुर जिला फरीदाबाद ने अदालत के आदेशों की अवहेलना की थी। अदालत ने उसे उद्धघोषित अपराधी ( पीओ) घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धारों के तहत मामले दर्ज हैं।