
जींद: गरीबों के लिए सरकारी योजना के तहत आने वाले राशन की कालाबाजारी करने के आरोप में शहर थाना सफीदों पुलिस ने वीरवार को एक राशन डिपो संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को शिकायत मिली थी कि वार्ड 13 का डिपो होल्डर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत आए राशन को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की बजाय बाजार में बेच रहा है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई। जांच अधिकारियों को पता चला कि सरकारी योजना के तहत गरीब परिवारों को सस्ते दर पर दिए जाने वाला राशन डिपो संचालक द्वारा खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था, जिससे जरूरतमंद लोगों को उनका हक नहीं मिल रहा था।
इस संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सफीदों थाना पुलिस ने डिपो संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अगर डिपो संचालक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद प्रशासन ने सभी राशन डिपो संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नियमों का कड़ाई से पालन करें और जरूरतमंदों को समय पर राशन उपलब्ध कराएं। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर किसी भी डिपो पर कालाबाजारी की शिकायत मिली तो संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।