
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक शादी समारोह के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस हमले में दूल्हे के ममेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुद दूल्हा भी गोली लगने से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मामला गोहाना थाना क्षेत्र का है, जहां एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से दूल्हे के ममेरे भाई की मौत हो गई, जबकि दूल्हा भी घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि दूल्हा हरियाणा पुलिस में तैनात है और उसकी ड्यूटी मधबुन में थी। शादी को लेकर मैरिज पैलेस में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया और फिर फायरिंग कर दी।
गोली लगने के बाद दूल्हे के ममेरे भाई को तुरंत भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूल्हे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना गोहाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
शादी की खुशियों के बीच हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।