गुरुग्राम, 7 फरवरी। गुरुग्राम पुलिस ने आज 2 बाइक चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 7 बाइक बरामद की है। आरोपी हक्कमुद्दीन और आमिर खान नूंह जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर-65 पुलिस को 15 जनवरी को एक बाइक चोरी की शिकायत मिली थी। बाइक उसी दिन गांव उल्लावास चुराई गई थी। अपराध शाखा सेक्टर-39 पुलिस टीम इस मामले में आज 2 आरोपियों को हिमगिरि चौक से काबू किया। आरोपियों की पहचान हक्कमुद्दीन उर्फ हक्कू निवासी पचगांव जिला नूंह और आमिर खान निवासी कोथपुरी सुल्तानपुर जिला नूंह के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने गुरुग्राम से चोरी की 7 अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी हक्कमुद्दीन उर्फ हक्कू पर चोरी के 7 मामले गुरुग्राम में और आमिर पर लड़ाई झगड़ा करने के संबंध में एक अभियोग जिला नूंह में अंकित है।