
पुलिस, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड टीमों ने की स्कूलों में जांच
दिल्ली, 7 फरवरी। बम रखने जाने की धमकी भरे ई-मेल से स्कूलों में हड़कंप मच गया। स्कूलों ने इसकी सूचना सुबह ही पुलिस को दी गई। इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई। साथ ही बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया और छानबीन शुरू कराई गई।
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम होने की खबर मिली है। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा। स्कूलों की जांच की गई। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला। इससे पहले बीते पांच फरवरी को भी गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के चार स्कूलों को बम की धमकी मिली थी, जिससे अधिकारियों ने स्कूलों की जांच कराई थी, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।अभी तक की जांच में सामने आया है कि धमकी भरे जो ई-मेल आई हैं। वह पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में भेजे गए हैं। पुलिस ने एहतियातन सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर गहन छानबीन की गई। शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बम की धमकी प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड टीमों से सभी जगह चेकिंग कराई गई। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद है। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है। जनता से अनुरोध किया है कि वे अफवाह पर ध्यान ना दें और संयम बनाये रखें।