
Image Source : Social Media
गुरुग्राम, 10फरवरी। अपराध शाखा की सोहना पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है।
पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने एक फरवरी को थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी कि बोहडा कलां, गुरुग्राम से किसी अज्ञात ने 28 जनवरी को उसकी बाइक चोरी कर ली है। इस शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने 8 फरवरी को दो आरोपियों को असल मोड सोहना से काबू किया। आरोपियों की पहचान गब्बर निवासी गांव पाटोदा जिला झज्जर व आकाश उर्फ गिन्नी निवासी गांव बुर्जा जिला पलवल के रूप में हुई।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। ज्ञात हुआ कि आरोपी गब्बर पर चोरी करने के संबंध में एक अभियोग फतेहाबाद तथा शस्त्र अधिनियम के तहत एक अभियोग जिला भिवानी में पहले भी अंकित है तथा आरोपी आकाश पर चोरी करने के संबंध में तीन अभियोग जिला फरीदाबाद में व दो अभियोग जिला पलवल में अंकित है। आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई दो बाइक बरामद की गई है।