
चंडीगढ़: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। 2 मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है, जो 17 फरवरी तक चलेगी। इस चुनाव में प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है।
बीजेपी ने ऐलान किया है कि वह इन चुनावों में अपने पार्टी सिंबल पर ही प्रत्याशी उतारेगी। वहीं, कांग्रेस में पहले इस पर मतभेद थे, लेकिन अब पार्टी ने भी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे साफ है कि इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होगी।
हरियाणा कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर राज्य चुनाव आयोग से मुलाकात की है। पार्टी की मांग है कि नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं, न कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से। कांग्रेस का कहना है कि जब उत्तराखंड में बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं, तो हरियाणा में भी यह व्यवस्था लागू की जा सकती है।