
Oplus_131072
पानीपत: बुआना लाखु-चिड़ाना रोड पर एक युवक ने अपने दोस्त के पिता का पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया। आरोपी दोस्त के पिता को अपने खेत में ले गया, जहां उसने लाठी-डंडों से उसके दोनों पैर व हाथ तोड़ दिए। आरोपी उसे अधमरी हालत में छोड़कर उससे सोने की अंगूठी व छह हजार रुपये लूटकर फरार हो गया।
राहगीरों ने उसे घायल अवस्था में जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने वारदात की सूचना इसराना थाना में दी। इसराना थाना पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज कर आरोपियों पर केस दर्ज किया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से जा रहा था, तभी रास्ते में उसके बेटे का दोस्त मिला। उसने उसे पिस्तौल दिखाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे अपने खेत में ले गया। वहां उसने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। इसके बाद उसने उससे सोने की अंगूठी व छह हजार रुपये लूट लिए और उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गया।
इसराना थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस को इन पर लगाम लगानी चाहिए।