
file photo source: social media
दामन गांव के युवकों समेत 15 लोगों को नामजद किया था
रोहतक ,11 फरवरी। यहां के रिठाल रोड पर शनिवार को दो छात्रों पर हुई गोलीबारी में घायल युवक ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में तनाव है और पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। घटना से तीन दिन पहले दामन गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।
पुलिस के अनुसार धमनगांव निवासी सौरभ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह गांव के मनीष के साथ बीते शनिवार दोपहर को रिठाल रोड पर पुल के पास नहर से पानी लेने गया था। जब वे नहर पर पहुंचे तो इस दौरान तीन गाड़ियां आई और उनमें 15 युवक सवार थे। इनमें छह युवक गांव के ही थे। उनके पास पिस्टल थी। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने मनीष व सौरभ की कनपटी में चेहरे पर गोलियां दागी और उनके चेहरे पर भी गोली मारी गई थी, जिससे वे घायल हो गए थे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। दोनों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था, जहां मनीष की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि सौरभ का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि घटना से तीन दिन पहले दामन गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने युवकों पर गोलियां चलाई थी जिसमें मनीष और सौरभ दोनों घायल हुए थे। इस मामले में गांव के युवकों समेत 15 लोगों को नामजद किया था।