
रेपीडो कैब चालक से लूट का मामला
पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
एक कार और मोबाइल बरामद
आरोपियों ने कैब को करवाया था बुक
लोकेशन पर पहुंचने पर की लूटपाट
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 फरवरी। गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में कैब बुक करने के बाद ड्राइवर से मारपीट कर उसकी कार, मोबाइल और अन्य सामान लूटे जाने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई एक कार व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। लूटपाट की घटना 6 फरवरी की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के गांव बोहर निवासी मोहन ने शिकायत की थी कि वह अपनी मौसी के लड़के पवन की गाड़ी चलाता है। 6 फरवरी को उसे रैपिडो के माध्यम से बुकिंग मिली थी। उसने 3 युवकों को अपनी गाड़ी में अशोक विहार फेज-3 से बैठाया था। पारस सोसाइटी सेक्टर-106 के समीप लोकेशन पर पहुंचने पर लड़कों ने उसके गले में रस्सी डालकर पीछे खींच लिया और हथियार दिखाकर और मारपीट करके उसको बेहोश कर दिया और रास्ते में छोड़कर गाड़ी, मोबाइल और डॉक्यूमेंट लेकर भाग गए। पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को एनएच 48 के पास सेक्टर-15 से काबू किया।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान भिवानी निवासी दीपक, उत्तर प्रदेश के बांदा निवासी राहुल और बिहार निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। तीनों गुरुग्राम में अशोक विहार फेज-3 में रह रहे थे। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता लगा कि आरोपी सूरज पर लूट करने के आरोप में एक मामला गुरुग्राम में पहले भी दर्ज है।