
यातायात पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान
गुरुग्राम ,11 फरवरी। पर्व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सुरेन्द्र कौर की देखरेख में दोपहिया वाहन चालकों को 150 हेलमेट का वितरण किया और करीब रिफ्लेक्टर टेप लगाकर करीब 200 साइकिल चालकों को रिफ्लेक्टिव क्रॉस बेल्ट का भी वितरण किया गया। यह कार्य गुरुग्राम के मुख्य स्थानों जैसे ब्रिस्टल चौक, बख्तावर चौक, वजीराबाद चौक, घाटा टी प्वाइंट, कन्हई रेड लाइट पर किया गया।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का मूल मंत्र अपनाना है और आमजन को दुर्घटनाओं से बचाना है। “इस साल सड़क सुरक्षा को पूरे साल मानने की इस अनोखी मुहिम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर, यातायात निरीक्षक, 05 जोनल अधिकारी, आरएसओ टीम व जेके सीमेंट लिमिटेड से मनोज अरविन्द सुहाग,Comd. गौरव शर्मा, शिल्पा जयसवाल, अपूर्वा जोशी सहित करीब 50 लोग मौजूद रहे। आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस और जेके सीमेंट व आरएसओ टीम की सहायता से इस अनोखी मुहिम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की वाहन चालकों और राहगीरों ने खूब प्रशंसा की। यात्रा करते समय दो पहिया वाहन चालक अक्षर लापरवाही करते हैं, जिसमें या तो आईएसआई मार्क हेलमेट का प्रयोग न करके लोकल हेलमेट का प्रयोग करते हैं, या तो हेलमेट लगते ही नहीं, जिससे सड़क दुर्घटना में ऐसे चालकों को चोट से बचाने के लिए ई मार्क हेलमेटों का वितरण किया गया, ताकि दोपहिया वाहन चालकों सुरक्षित रखा जा सके और साइकिलों पर रिफ्लेक्टिव लगाई ताकि दूर से उनकी दृश्यता बने और उनको सुरक्षित किया जा सके।