
file photo source: social media
13 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम कार्ड, दो डेबिट कार्ड बरामद
नंहू, 14 फरवरी। सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, सेक्सटॉर्शन, नकली सोने के सिक्के व ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी के विज्ञापन देकर ठगी करने वाले 14 साइबर ठगों को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगों को विशेष अभियान चलाकर दबोचा गया है। इनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम कार्ड के अतिरिक्त दो डेबिट कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे। उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह हरिन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर कल ऑपरेशन आक्रमण के तहत अलग-अलग टीमों द्वारा कार्रवाई की गई ।आरोपी सभी को क्षेत्र के गांव मालब, नल्हड रोड गहबर टी-प्लाईंट, बीसरु, मुंबई–बडोदरा पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, बिहार आदि राज्य के लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी कर साइबर ठगी करते थे। आरोपियों की पहचान साहिल निवासी रावतका राधानगरी थाना कामा (राजस्थान), मुसैब निवासी बीसरु, साहिल निवासी नई, तसलीम उर्फ तस्सी निवासी आडदूका, सारीक उर्फ गुटारी व सारीप निवासियान जुरहेडा (राजस्थान), सोहेल निवासी हिरवाडी बावनठेडी, सोहिल निवासी पिनंगवा, मनीष निवासी कोरली थाना सीकरी, आसिफ निवासी बिसम्बरा थाना शेरगढ़ (उत्तर प्रदेश), प्रवेज निवासी रुंद खोह थाना खोह (राजस्थान), अजाज उर्फ इजाज निवासी रीगड थाना फिरोजपुर झिरका, साहिल निवासी हथनगांव इन्दा बास के रुप में हुई है ।