
गुरुग्राम,18 फ़रवरी। पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेंद्र कौर की देखरेख में जीएमडीए विभाग, यातायात निरक्षक रामकिशन व साथी यातायात पुलिस कर्मचारियों की सहायता से आर्टिमिस वाई-पॉइंट पर कराया स्लिप रोड का निर्माण और गड्ढों को भी भरवाया ताकि वाहन चालकों को इस स्थान पर जाम की समस्या से बचाया जा सके और वाहनों का संचालन सुचारु रूप से कराया जा सके।
आर्टिमिस चौक पर वजीराबाद से समसपुर की ओर जाते समय इस स्लिप रोड का निर्माण जीएमडीए विभाग से पत्राचार करके कराया गया। इससे न केवल वाहन चालकों का समय बल्कि तेल खर्च दोनों की ही बचत होगी।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर, यातायात निरक्षक रामकिशन , जीएमडीए अधिकारियों और आर एसओ टीम के इस स्थान का सर्वे के बाद सहमति होने पर स्लिप रोड का निर्माण कार्य और गड्ढों को भरवाया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।