
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने की अधिकारियों संग बैठक
`गुरुग्राम, 18 फरवरी। दो मार्च को होने वाले निकाय चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ने निर्धारित नियमों की पालन कराने के लिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में विकास कुमार अरोड़ा ने सभी पुलिस अधिकारियों को चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आगामी 2 मार्च को चुनावों के मद्देनजर पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही हैं। गुरुग्राम पुलिस चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पूर्ण कराने के उद्देश्य से चुनावों में अवैध शराब व अवैध नगदी रखने, तस्करी, स्थानांतरित करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नाका लगाकर अवैध नकदी, अवैध शराब की लगातार चेकिंग की जा रही है।
चुनावों के दौरान अवैध मादक पदार्थ शराब, नकदी, हथियार की तस्करी आदि गतिविधियां बढ़ने की संभावना रहती है, जिनको मध्यान रखते हुए तथा आचार संहिता के नियमों की सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार विभिन्न विशेष पुलिस टीमें गठित करके अवैध शराब, नकदी, हथियारों की तस्करी करने तथा गैरकानूनी तरीके से स्थानांतरण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गुरुग्राम में बहुत से लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। आगामी निकाय चुनाव को मद्देनजर पुलिस सभी लाइसेंसी हथियार धारकों को अपने-अपने हथियार अपने संबंधित पुलिस थाना में जमा करने के संबंध में निर्देश दिए हैं। जिनमे से काफी संख्या में लोग हथियार जमा करवा जा चुके है। यदि किसी किसी व्यक्ति द्वारा अपना हथियार जमा नही करवाया गया है तो वह जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी हथियार जमा कराए, यदि किसी हथियार लाइसेंस धारक को अपने हथियार जमा कराने कोई आपत्ति है या हथियार जमा करवाने से छूट चाहते है तो वह अपने रिहायशी थाना या पुलिस उपायुक्त मुख्यालय कार्यालय में सम्पर्क करें तथा अपना लिखित आवेदन प्रस्तुत करे। यदि कोई हथियार लाइसेंस धारक अपने लाइसेंसी हथियार को जल्द जमा नही कराता है तो उन लाइसेंस धारकों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि आचार संहिता व प्रशासन द्वारा लागू किए गए नियमों की पालन करें, किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों का हिस्सा न बने। गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों, अपराध शाखाओं की पुलिस टीमों को विशेष निर्देश देकर चेकिंग करने के आदेश दिए गए है तथा सादे/सिविल कपड़ों में भी विभिन्न पुलिस टीमें गठित करके विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई है, जिनके द्वारा प्रत्येक गैर-कानूनी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। इस मीटिंग में गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्तों सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।