
Image source : social media
गाजियाबाद, 17 फरवरी। मसूरी क्षेत्रांतर्गत की एक कॉलोनी में दूध लेने डेयरी पर गई नाबालिग छात्रा को अकेले कमरे में ले जाकर डेयरी संचालक के बेटे ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की। थाने जाकर नाबालिग छात्रा ने डेयरी संचालक के बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मसूरी क्षेत्रांतर्गत एक कॉलोनी में डेयरी पर दूध लेने गई नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपी युवक ने सभी ग्राहकों को दूध देकर भेज दिया, लेकिन छात्रा को रोक लिया।बाद में आरोपी युवक ने नाबालिग को दूध देने के बहाने कमरे के अंदर बुलाया, जहां उसने छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ शुरू कर दी छात्रा ने विरोध किया तो उसके मुंह को अपने हाथ से दबा लिया और आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की।छात्रा ने किसी तरह से अपने आपको आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और अपने घर जाकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी।