
Image Source : Social Media
कार सवार को बंधक बनाकर डेबिट कार्ड से पैसे निकले थे
ग्रेटर नोएडा, 17 फरवरी। बिसरख कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान समीर निवासी हापुड़ के रूप में हुई। गिरफ्तार उसके साथियों की पहचान गाजियाबाद के फहीम, मेरठ के इस्माइल व वाहिद के रूप में हुई है। आरोपियों से अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई हैं। आरोपियों ने कार सवार को बंधक बनाकर डेबिट कार्ड से पैसे निकले थे।
पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी तिलपता के कवि ने केस दर्ज कराया था कि नौ फरवरी को उनका भाई रवि कुमार कार से चाचा के घर तिगरी से जा रहे थे ,जब वह 130 मीटर रोड पर चौकी चेरी काउंटी के पास सड़क के किनारे कार खड़ी करके लघुशंका करने लगे। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी। उसमें से तीन लड़के उतरे और रवि लिफ्ट मांगी। पीड़ित ने तीनों को कार में बैठा लिया। इसके बाद आरोपियों ने डरा-धमका कर कार के डेस्क बोर्ड पर रखा डेबिट कार्ड ले लिया और पिन नंबर भी पूछ लिया। इसके बाद डेबिट कार्ड से तीन बार में 30 हजार रुपये निकाल लिए। पैसा निकालने के बाद आरोपी कुछ दूर जाकर कार से उतर गए।सोमवार को पुलिस रोजा गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। सामने से आई सफेद रंग की कार को रुकने का इशारा किया तो चालक स्पीड बढ़ाकर रोजा याकूबपुर मार्ग की तरफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। इस पर आरोपियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में समीर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।गिरोह के सदस्यों के खिलाफ हापुड़, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ में हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरोह 11 साल से सक्रिय है। वे पहले भी जेल जा चुके हैं।