
गुरुग्राम,18 फरवरी। पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर की देखरेख में यातायात निरीक्षक राजबीर सिंह, निरीक्षक रामकिशन, निरक्षक राजेश कुमार, आरएसओ टीम व यातायात पुलिस कर्मचारियों ने सुभाष चौक, अंजुमन मस्जिद टी प्वाइंट, जेड चौक, नजदीक इफको मेट्रो स्टेशन, कन्हई चौक और साऊथ सिटी दो सड़क पर बने गड्ढों को भरवाया।
सुभाष चौक, अंजुमन मस्जिद टी प्वाइंट,जेड चौक, नजदीक इफको मेट्रो स्टेशन, कन्हई चौक और साउथ सिटी दो सड़क पर कई गहरे गड्ढे थे, जिस कारण इन जगहों पर यातायात धीमी गति से चलता था और इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों के साथ अप्रिय घटना भी घट सकती थी। यातायात पुलिस में तैनात यातायात निरीक्षक राजबीर सिंह, निरीक्षक रामकिशन, राजेश कुमार, यातायात पुलिस कर्मचारियों व आरएसओ की मदद से सड़क पर बने इन खतरनाक गड्ढों को रेडीमिक्स (रोड़ी- कंक्रीट) मैटीरियल से तुरन्त भरवाया गया, ताकि वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से बचाया जा सके। यातायात पुलिस गुरुग्राम ने एमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अपने पास रेडीमिक्स रोड़ी- कंक्रीट मैटीरियल बैग ले रखें है, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल करके यात्रियों की सुविधा अनुसार गड्ढों को तुरन्त भरवाया जा सके। यातायात पुलिस गुरुग्राम ने इन सभी गड्ढों को भरवाकर वाहनों में मानो जैसे रफ्तार ही भर दी हो।सभी गड्ढे को भरवाने के बाद वाहनों का संचालन अधिक सुगमता से कराया जा रहा है। इससे वाहन चालकों का समय और तेल खर्च दोनों की बचत होगी। यातायात पुलिस ने इन गड्ढों को भरवाकर सराहनीय कार्य किया है। राहगीरों,वाहन चालकों ने इस अनूठे कार्य करने के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम की सराहना और काफी तारीफ की।